


प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहलगांव स्थित एसडी पब्लिक स्कूल, सलेमपुर सैनी में झंडोतोलन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। झंडोतोलन स्कूल के निदेशक राजकुमार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वैसा पंचायत के मुखिया गोपाल तथा सलेमपुर पंचायत के सरपंच रमेश पासवान उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य बालाचंद्रन ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुरुआत बच्चों के परेड से किया गया। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने भाषण की प्रस्तुतियां देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
प्रमुख प्रस्तुतियां कुछ इस प्रकार रहीं। परेड लीडर कुमार कृष्णा के साथ राजहंस, प्रेम, राजबाबू, तथा अन्य छात्रों ने परेड प्रस्तुत किया। कक्षा एलकेजी से राघव तथा ऋषभ ने भाषण दिया। कुमारी बेवी, जौहर, आर्यन ने भी काफी आकर्षक भाषण प्रस्तुत किया। इसके अलावा रश्मि, अलका, सरिता, आर्या, वर्षा, खुशबू सरस्वती मैम का योगदान रहा। परेड संचालन सौरय सर तथा कन्हैया सर द्वारा किया गया। मंच संचालन छाया मैम तथा बिनीत सर द्वारा किया गया।

