


नवगछिया : घर में टीवी देखने के लिए आए युवक ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। इस संबंध में पीड़ित लड़की के मौसा ने परवत्ता थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने आरोपी खगड़ा निवासी मु. मोजिम को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि मु. मोजिम उसके बड़े भाई के घर में टीवी देखने आता था और वह उसके गांव का दमाद भी था, इस कारण उसे मना नहीं किया जाता था। पीड़िता की साढु की पुत्री उनके घर रहकर पढ़ाई करती थी। 26 जनवरी की रात मोजिम टीवी देखने के लिए आया, और जब पीड़िता का बड़ा भाई खाना खाने अपने कमरे में गया, तब कुछ देर बाद मोजिम और साढु की पुत्री दोनों कमरे से गायब थे। मोजिम ने उसे रूमाल में नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया था।

पीड़िता और उसके परिवार ने देर रात तक खोजबीन की और रात के दो बजे नाबालिक लड़की किसी तरह भागकर घर आई। उसने बताया कि मोजिम ने उसे बेहोश कर सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया, और होश में आने के बाद वह वहां से किसी तरह भागकर घर आई। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर परवत्ता थाना ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

