


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलायी जा रही अभियान के क्रम में सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नवगछिया एवं गश्ती टीम द्वारा वाहन जाँच के दौरान नवगछिया जीरोमाईल की ओर से आती हुई उजले रंग का पिकअप संख्या बीआर 11 जीबी 6169 जो वाहन चेकिंग को देख विजय धर्मकाटा के अंदर वाहन को खड़ा कर पिकअप चालक एवं अन्य एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् उक्त वाहन की तलाशी लेने के क्रम में विभिन्न कंपनी का 97 काटुन कुल मात्रा 871.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 31/25 मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन स्वामी एवं अज्ञात चालक व अन्य के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

