5
(2)

मायागंज भागलपुर से पीएमसीएच पटना रेफर

पुलिस जांच में जुटी

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरी पुल के आगे ईंट चिमनी भट्टा के समीप एनएच 31 पर बुधवार की सुबह करीब 08 बजे मोटरसाइकिल किश्त का पैसा वशूली करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों ने वशूली करने वाले दो युवक को ग़ोली मार दिया। सुबह-सुबह हुई अचानक गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनो युवक को घायलावस्था में उठाकर ईलाज हेतु बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनो को बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहां मायागंज के डॉक्टर ने एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। ग़ोली से घायल युवक झंडापुर थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी राहुल कुमार पिता स्व कारे चौधरी और सोनवर्षा निवासी बिक्की कुंवर पिता स्व कौशल कुंवर बताया गया। राहुल के पेट मे और बिक्की के जबड़े में ग़ोली लगी है।

बिक्की के जबड़े में ग़ोली फंस गई है। उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। घरवाले उसे बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने दोनो युवक को खतरे से बाहर बताया है। घटना के संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला वाहन फाइनांस का क़िस्त बकाया होने के नाम पर अबैध वशूली का है। इसमें झंडापुर, दयालपुर, मरवा, सोनवर्षा, जयरामपुर, नगरपारा एवं भवानीपुर के दर्जनों युवक रिकवरी एजेंट बनकर एनएच 31 पर आते जाते वाहनों को खदेड़कर रूपीए की वशूली कर लेते हैं। वर्षों से दर्जनों युवक इस अबैध कारोबार में लगे हैं। इसमे स्थानीय की भी संलिप्तता रहती है। दर्जनों युवक सुबह से लेकर रात तक यानी 24 घँटे एनएच 31 पर क़िस्त बकाया वाले वाहन चालकों से अबैध वशूली करते हैं। इन युवकों द्वारा जिन वाहनों पर क़िस्त बकाया रहता है उसे मोबाइल पर ऑनलाइन चेक करते हैं। सभी युवक चोरहर ढाला झंडापुर, बस स्टैंड बिहपुर, महंत स्थान चौक, नन्हकार इमली चौक, इंदिरा चौक भ्रमरपुर, बिरबन्ना चौक नारायणपुर तक अलग-अलग समय मे मुस्तैद रहते हैं। ये युवक आते जाते वाहनों पर नजर रखते हैं। ट्रक, बस के अलावे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का पीछा करते हैं जिसके बाद डरा धमका कर मुह मांगा रूपीए वशूल लेते हैं। जो वाहन चालक पैसे देने में असमर्थता दिखाते हैं उसकी वाहन को जप्त कर लेते हैं।

घटना के वक्त दोनो युवक झंडापुर थाना क्षेत्र के बिहपुर बस स्टैंड के समीप खड़े होकर वाहन पर नजर बनाए हुए थे। जहां महंत स्थान चौक की ओर से काले रंग की एक अपाची मोटरसाइकिल ख़रीक की ओर जा रही थी। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे। राहुल और बिक्की ने उक्त मोटरसाइकिल का पीछा करने लगा। बताया जा रहा है कि उक्त मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट नजर नही आ रहा था। खदेड़ते हुए जब बगरी पुल के आगे पहुंचे जहां उक्त मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे खड़ा होकर दोनो के आने का इंतजार करने लगे। वही राहुल और बिक्की के पहुंचते ही दोनों को ग़ोली मार दिया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि घायल का फर्द बयान नही आया है। युवक बयान देने की स्थिति में नही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: