


नवगछिया के खरीक थाना के तुलसीपुर जमुनिया में टोटो पलटने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल खरीक थाना के मीरजाफरी निवासी प्रवीण कुमार के पुत्र दीपक कुमार, खरीक थाना के ही उस्मानपुर निवासी दिलीप कुमार है. स्थानीय लोगों ने दोनो घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. दोनों घायल का अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज किया. दोनों घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया.

