भागलपुर के इंटर स्तरीय माड़वाड़ी पाठशाला परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा में लेट से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिससे उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों का कहना था कि, परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट समय से पहले बंद कर दिया गया, जिससे चार छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। इसके बाद, छात्राएं और उनके परिजन हाथ में एडमिट कार्ड लेकर सड़क पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को समझाकर मामला शांत कराया।