बिहपुर : शनिवार को झंडापुर स्थित बड़ी काली मंदिर से चोरी का मामला सामने आया। इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यम कुमार साकिन झंडापुर नें बताया कि जब वह सुबह लगभग दस बजे मंदिर में मिस्त्री को काम करवाने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला खुला हुआ था। दान पेटी में पिछले एक साल से श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई राशि रखी हुई थी, जिसमें कागज के नोट और पैसे थे ।
अध्यक्ष ने बताया कि दान पेटी में काफी राशि थी, और जब उन्होंने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तो पता चला कि रात्रि 1:20 बजे के आसपास एक व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से राशि चुरा ली थी। चोर ने एक लाख रुपये से अधिक की राशि चोरी की है।
उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए चोर को जल्द से जल्द पकड़ें। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज का उपयोग कर आरोपित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।