बिहपुर : एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तहत सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डा.) जयंत कुमार झा ने की, जबकि एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. बसंत कुमार मिश्र ने संयोजन किया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रताप विश्वविद्यालय जयपुर (राजस्थान) के पूर्व कुलपति डा. (प्रो.) उग्रमोहन झा, शासी निकाय के सचिव शंभुदयाल खेतान, और एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी का मुख्य विषय “आजादी के अमृत काल में नारी की भागीदारी” था, जिसे विभिन्न वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की।
संगोष्ठी में गृह कॉलेज के मुख्य वक्ता प्रो. रमेश कुमार ने संदर्भ विषय पर प्रकाश डाला, वहीं प्रो. अशोक कुमार सिंह ने विषय की पृष्ठभूमि पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि डा. उग्रमोहन झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की भागीदारी उनके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
प्रो. (डा.) राहुल कुमार ने बताया कि एनएसएस का यह सात दिवसीय स्पेशल कैंप विभिन्न थीम्स पर आधारित है, जिसमें स्वंयसेविकाएं भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के कई सम्मानित शिक्षकगण, जैसे प्रो. राजीव रंजन झा, प्रो. प्रेम कुमार मिश्र, प्रो. प्रभात रंजन ठाकुर, प्रो. बालानंद झा, प्रो. पंकज कुमार मिश्र, प्रो. मृत्युंजय कुमार झा, प्रो. किशोर कुमार झा, प्रो. सीमा झा, प्रो. सरिता कुमारी, प्रो. नमिता झा, और शिक्षकेत्तर कर्मी रोहित झा, आशीष कुमार मिश्र, दिलीप कुमार झा, और राजीव कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।