यात्री सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश
नवगछिया : पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद ने शुक्रवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन का विंडो निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं, ट्रेनों के संचालन, सुरक्षा व्यवस्था और अधूरे विकास कार्यों का जायजा लिया।
डीआरएम सूद ने स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर और पार्सल ऑफिस का निरीक्षण किया और सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के अधिकारियों से चर्चा की और स्टेशन तथा प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही।
निरीक्षण में डीआरएम ने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रेन संचालन की प्रक्रिया का भी बारीकी से मूल्यांकन किया। इस अवसर पर सोनपुर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। डीआरएम सूद ने कहा कि रेलवे प्रशासन स्टेशन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग करता रहेगा।