भागलपुर। जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र स्थित शिवकुमारी पहाड़ वार्ड संख्या 16 निवासी सरस्वती देवी द्वारा एसएसटी कोर्ट में कहलगांव थाने के केस संख्या 136/2020 में आरोपी को पहचाने के नाम पर देर रात थाने में बुलाकर परिवादी एवं उनके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।इस मामले में न्यायालय ने तत्कालीन प्रशिक्षु आईपीएस भरत सोनी सहित चार एसआई क्रमश: पंकज कुमार झा,पुरूषेत्तम कुमार झा,निति कुमारी,एवं जितेन्द्र झा को अरोपी माना है। परिवादिनी के अघिवक्ता वासुदेव पासवान ने बताया की माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा इस मामले में स्पीडी ट्रायल का आदेश पारित किया गया है।