


नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी गोपाल सिंह जो बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि० के मंत्री और कोषाध्यक्ष है, इन्होंने झंडापुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें लिखा है की नया धार धर्मपुर रत्री जलकर
मत्स्य पदाधिकारी द्वारा मुझे बन्दोबस्त किया गया है, जिसका दिनेश सिंह को निर्गत किया गया है. पट्टेदार द्वारा उपरोक्त पोखर में मछली बीज डालकर मछली पालन किया. जब मछली बड़ा हो तो पट्टेदार के कथनानुसार सुबह ज्योतिष चौधरी, तथागत चौधरी, धन्नू चौधरी तीनों झंडापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर के रहने वाले हैं एवंम 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति के मिलकर पट्टेदार दिनेश सिंह के जलकर में जहर डालकर मछली मार दिया है. जिससे लगभग दो लाख 5 हजार रुपए का क्षति हुई है. यह तीनों व्यक्ति पहले भी पट्टेदार दिनेश सिंह को धमकी दिया था की तुम मुझे जलकर लिख दो नहीं तो मछली मारने नहीं दुंगा,

