भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के राम रमतुल्लाहपुर में पुलिस पर कथित रूप से एक अभियुक्त को पकड़ने के दौरान महिलाओं से मारपीट, गाली-गलौज और जबरदस्ती घर में घुसने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने थाना में भी बेरहमी से पिटाई की और अमानवीय व्यवहार किया।
जानकारी के अनुसार, बीते 1 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे पुलिस संजय मंडल (48) के घर पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी (45) बाहर आईं। पुलिस ने संजय मंडल के बारे में पूछताछ की, जिस पर मुन्नी देवी ने वारंट दिखाने की मांग की। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें घसीटने का भी आरोप लगा।
शोर सुनकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे मुन्नी देवी के पुत्र आनंद बाहर आए, वहीं संजय मंडल भी बाहर आ गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। पीड़ितों का आरोप है कि थाने में पुलिसकर्मियों ने आनंद से पिता संजय मंडल का पैंट खोलने को कहा। जब आनंद ने मना किया तो उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
आनंद का कहना है कि पुलिस ने उनके मामा राजेश कुमार के साथ भी बदसलूकी की, जब वह 2 जनवरी की सुबह थाना में खाना देने पहुंचे। शाम करीब 2:00 बजे पुलिस ने उन्हें बांड पेपर भरवाकर छोड़ दिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि यह पूरा मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हो सकता है। घटना में घायल संजय मंडल, मुन्नी देवी और आनंद का इलाज मायागंज अस्पताल में जारी है। इस मामले में ललमटिया थानेदार राजीव रंजन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।