भागलपुर जिले में सरस्वती पूजा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस बार जिले में 300 से अधिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई है।
सुंदरवती महिला कॉलेज में दिखा छात्राओं का उत्साह
सुंदरवती महिला कॉलेज में भी सरस्वती पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूजा के बाद छात्राओं ने हिंदी गानों पर जमकर डांस किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
मेडिकल कॉलेज में तिरंगे के रंगों से सजा परिसर
राज्य के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। कॉलेज की इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया था। खास बात यह रही कि मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर तिरंगे के तीनों रंगों की सजावट की गई, जो ‘भारत एक है और यहां सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं’—इस संदेश को दर्शा रहा था। इसके अलावा, सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहां विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं।
कोचिंग संस्थानों में भी पूजा का आयोजन
जिले के कोचिंग संस्थानों में भी मां सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा भाव से की गई। एक कोचिंग संस्थान ऐसा भी है, जहां नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। यहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए और मां सरस्वती की आराधना की।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम, डीजे पर लगी रोक
सरस्वती पूजा को लेकर शहर में कई स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने आदेश दिया है कि पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर सख्त रोक लगाई गई है। अगर किसी पंडाल में डीजे बजाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
सरस्वती पूजा को लेकर पूरे जिले में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, और श्रद्धालु मां सरस्वती की आराधना में डूबे हुए हैं।