

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में सोमवार को विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। सुबह पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन समारोह की शुरुआत हुई। विद्यालय परिसर में भक्ति भाव का माहौल बना रहा, जहां शिक्षक, विद्यार्थी और समिति के सदस्य पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में सम्मिलित हुए।

पूजा-अर्चना के उपरांत विद्यालय परिसर में संध्या समय भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रवण म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन संध्या में मां सरस्वती की महिमा और ज्ञान की ज्योति को समर्पित गीतों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवनीत कुमार सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा समेत समिति के अन्य सदस्य और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिभाव से सराबोर माहौल बना रहा और विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की।