नवगछिया। नयाटोला हरनाचक स्थित अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर भक्ति और उल्लास के माहौल से गूंज उठा। मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत पूजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पूजा के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सौरव कुमार, निर्देशिका आशा सिंह और संचालक अमरेंद्र सिंह मुन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की वंदना की और ज्ञान की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने मां शारदे की आराधना कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। विद्यालय में दिनभर भक्ति गीतों की गूंज रही और बच्चों ने मां सरस्वती के समक्ष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सरस्वती पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह ज्ञान, विद्या और संस्कृति के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।
पूरे आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मां सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की और इस पावन अवसर को खास बनाने में अपना योगदान दिया।