नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 31 में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.सेविका सपना कुमारी ने बताया कि निर्धारित समय पर जब केंद्र खोलने सोमवार को पहुंची तो देखा कि ताला काटकर अज्ञात चोर ने एक गैस सिलिंडर, चूल्हा करीब पैंतीस किलो चावल गायब कर दिया है .रजिस्टर वगैरह बिखरा पड़ा हुआ था. मामले की लिखित सूचना सीडीपीओ नारायणपुर व भवानीपुर थाना को दी गयी है.