नवगछिया। एनएच-31 पर दो व्यक्तियों को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को झंडापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झंडापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 29 जनवरी को झंडापुर थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज एनएच-31 पर विक्की कुमार और राहुल कुमार बाइक से खेत जा रहे थे। इसी दौरान काले रंग की अपाचे बाइक पर आए दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में विक्की कुमार को जबड़े और राहुल कुमार को पेट में गोली लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में अंचल निरीक्षक बिहपुर, झंडापुर थाना अध्यक्ष और डीआईयू टीम को शामिल किया गया। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर आरोपी मिथुन कुमार को महंथ स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने घटना के दिन आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े, मोटरसाइकिल और हेलमेट को बरामद किया। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी की पहचान की गई थी। पूछताछ में मिथुन कुमार ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की और अन्य शामिल अपराधियों के नाम भी बताए।
पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।