नवगछिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर अनुमंडल मैदान में हुए हंगामे को लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल को राजेंद्र यादव ने आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल ने अचानक पहुंचकर अनावश्यक रूप से हंगामा किया और सम्मानित लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया।
राजेंद्र यादव ने इस घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, नेता प्रतिपक्ष बिहार सरकार, मुख्य सचिव बिहार सरकार, पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस उपमहानिदेशक, जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक नवगछिया और अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन भेजा गया है।
राजेंद्र यादव ने चेतावनी दी है कि यदि 10 फरवरी तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आजाद हिंद मोर्चा लोकतांत्रिक तरीके से जन आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार, बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन की होगी।