


आठ सूत्री मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का विक्रेताओं ने किया समर्थन
मांग पूरी होने तक पॉश मशीन बंद रखने का विक्रेताओं ने लिया निर्णय
नवगछिया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक बुधवार को बिहपुर के कांग्रेस भवन में प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरविंद कुमार चौधरी ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव, प्रदेश संगठन मंत्री शशिधर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, संगठन मंत्री इलियास अंसारी उपस्थित हुए।

बैठक में प्रस्तावित 01 फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए सभी सभी जन वितरण विक्रेताओं ने सर्व सम्मति से कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तबतक सभी विक्रेता अपना पॉश मशीन बंद रखेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा की 20 जनवरी से पटना के गर्दनीबाग में 8 सूत्री मांगों को लेकर अंबिका यादव आमरण अनशन पर हैं। जबतक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक पूरे बिहार सहित भागलपुर के 1500 विक्रेता वितरण कार्य बंद रखते हुए हड़ताल पर रहेंगे। जिला अध्यक्ष ने विक्रेताओं को हक और अधिकार की लड़ाई में मजबूती से खड़ा रहने का आह्वान किया।

जिस पर विक्रेताओं ने सर्व समिति से हड़ताल का समर्थन करते हुए वितरण कार्य बंद रखने का निर्णय लिया। आज के बैठक में विक्रेता भवेश कुमार, गौरव कुमार, आदित्य कुमार, पंकज झा, गोपाल कुमार सहित बिहपुर के दर्जनों विक्रेता उपस्थित थे। दूसरी ओर नारायणपुर प्रखंड के वचन विवाह भवन मधुरापुर में जन वितरण विक्रेताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष हरेराम शर्मा की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव चंद्रशेखर आजाद के संचालन में आयोजित हुआ। जहां प्रखंड के सभी विक्रेताओं ने हड़ताल का एकमत से समर्थन किया। बैठक में विक्रेता गौतम गोयल, शलिक शर्मा, राजकिशोर पासवान, सुदिल शर्मा, गिरधारी साह समेत सभी विक्रेता उपस्थित थे।

