

भागलपुर पहुंचे बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने लालू यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिसने राज्य का खजाना लूटा, जेल गए और बेल पर हैं, उन पर बिहार की जनता यकीन नहीं करेगी।

राहुल गांधी के जाति जनगणना पर दिए बयान पर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को जाति जनगणना की एबीसीडी तक नहीं आती।