


नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के पानी का करंट अब गांव की ओर बढ़ने लगा है, जिससे कटाव की आशंका और भी बढ़ गई है। तीन साल पहले इसी गांव में कोसी नदी के कटाव से चार सौ परिवारों के घर नदी में विलीन हो गए थे, जिसके बाद गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया था। इस बार नदी का करंट फिर से गांव की ओर है और कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

गांव के मु. इश्तेखार ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में हुई दरार की जानकारी उन्होंने जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को फोन पर दी, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरार आने से अब यह खतरा बढ़ गया है कि यदि कटाव आरंभ हुआ तो कई लोगों के घर नदी में समा सकते हैं। स्थानीय लोगों मो. जालो, मो. रियासत, कबीर उद्दीन, बाबुल, तनवीर, फौदी और नियाज़ अख्तर ने कटाव निरोधी कार्य की तत्काल मरम्मत की मांग की है, ताकि गांव को बचाया जा सके।

गौरतलब है कि इस वर्ष तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य किया गया था। कटाव के दोनों तरफ डेढ़ सौ मीटर तक परक्युपाइन लगाए गए थे और बीच में जीओ बैग का काम किया गया था। हालांकि, एक सप्ताह से वहां कटाव हो रहा है और अब स्थिति गंभीर होती जा रही है। यदि जल्द ही कटाव पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो पूरे गांव को खतरा हो सकता है।

