

नवगछिया : ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकंदपुर के विज्ञान शिक्षक भुवन कुमार चौधरी* और संस्थापक सह संरक्षक नीलेश कुमार झा को tan90 नटखट साइंस लैब की उत्तर प्रदेश संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें इस अवसर पर स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सराहा गया।
विद्यालय के प्रधान सह प्रबंधक राजेश कुमार झा ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए दोनों शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में साइंस लैब की स्थापना को बड़े स्तर पर विकसित किया जा रहा है, ताकि छात्र-छात्राएं रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और विज्ञान-प्रौद्योगिकी के विभिन्न नवाचारों को सीख सकें। उन्होंने बताया कि इससे विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
जल्द लगेगा विज्ञान मेला
विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी कि जल्द ही विद्यालय परिसर में विज्ञान मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का संचालन मास्टर ट्रेनर अमरनाथ झा के मार्गदर्शन में किया जाएगा, जहां छात्र-छात्राएं विज्ञान से जुड़े अनूठे प्रयोग और नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन ने आशा जताई कि यह सम्मान शिक्षकों और छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।