

भागलपुर | नवगछिया पुलिस जिला के जहांगीरपुर बैसी में भीषण कटाव होने से लोगों में भय और दहशत का माहौल है। जिस स्थान पर कटाव हो रहा है, वहां करीब 3 करोड़ रुपए खर्च कर दो साल पहले कटावरोधी कार्य कराया गया था, लेकिन बावजूद इसके कटाव जारी रहने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

कटाव से कई घरों के विलीन होने की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से कटावरोधी उपाय नहीं किए गए तो बांध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी नदी में समा सकता है, जिससे दर्जनों घरों के विलीन होने की आशंका है।

प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से कटावरोधी कार्य कराया जाए, ताकि आगे की क्षति रोकी जा सके। वहीं, स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।