


नवगछिया। बिहार खनिज (समानुदान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2019 (संशोधित) 2021 में बिहार गजट अधिसूचना संख्या अवैध खनन 30/22/4374/एम, 16.10.2024 द्वारा विभिन्न नियमों में संशोधन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वाणिज्यिक उपयोग हेतु मिट्टी खनन, लघु खनिज के व्यवसाय हेतु भंडारण अनुज्ञप्ति एवं लघु खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त वाहनों पर दण्ड अधिरोपन में हुए संशोधन किया गया है। उपरोक्त के आलोक में बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) (संशोधन) नियमवली 2024 में उल्लेखित नियमों के जानकारी यथा वाणिज्यिक उपयोग हेतु मिट्टी खनन, लघु खनिज के व्यवसाय हेतु भंडारण अनुज्ञप्ति एवं लघु खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त वाहनों पर दण्ड अधिरोपन आमजन द्वारा जिला खनन कार्यालय भागलपुर से प्राप्त किया जा सकता है। संबंधित सूचना जिला बेवसाईट पर भी उपलब्ध है।

