

भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनापट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर से चोरों ने बजरंगबली का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज स्थानीय दुकानदारों के पास मौजूद है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मंदिर के बगल में गार्ड सोया हुआ है और उसी समय एक युवक कटर मशीन से मंदिर के गेट को काट रहा है।

सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बजरंगबली का मुकुट गायब है। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने कोतवाली थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने में जुट गई है।

घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल है। उनका कहना है कि भागलपुर का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार सोनापट्टी है। अगर आज मंदिर से मुकुट चोरी हुआ है, तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में दुकानों में भी चोरी की घटनाएं बढ़ें। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मंदिर के पास ही गार्ड सोया हुआ था, लेकिन उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी।
