

लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर दी शुभकामनाएं
भागलपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही भारतीय जनता पार्टी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली, वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। इसी बीच, दिल्ली में भाजपा की भारी बहुमत से जीत के साथ जय श्री राम के नारे गूंजने लगे।

इसका असर भागलपुर में भी देखने को मिला, जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। भाजपा के भागलपुर जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने कहा कि यह जीत जनता के प्यार और समर्थन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के सुख-सुविधाओं पर ध्यान देती है, इसलिए यह पार्टी एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है और दिल्ली में बेहतर काम करेगी।

उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि उनकी नीतियों और नेतृत्व के कारण भाजपा ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर इकाई के अध्यक्ष संतोष शाह, प्रीति शेखर, पंकज कुमार, रोहित पांडे, बंटी यादव, श्वेता सुमन, मीडिया प्रभारी प्राणिक बाजपेई समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

