

भागलपुर : गोराडीह प्रखंड के गंगा करहरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में एक बीपीएससी शिक्षक को आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे उनके हवाले कर दिया गया।

बाथरूम में छात्रा के साथ था शिक्षक
जानकारी के अनुसार, शिक्षक तरुण कुमार स्कूल के बाथरूम में छात्रा के साथ मौजूद था, तभी एक अन्य शिक्षक ने यह देखा और तुरंत अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते स्कूल में हंगामा मच गया। जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की खबर मिली, वे मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर आरोपी शिक्षक की पिटाई कर दी।

प्रेम का दावा, ग्रामीणों का आक्रोश
मीडिया से बातचीत में आरोपी शिक्षक ने दावा किया कि वह छात्रा से प्रेम करता है और उसके अभिभावकों से शादी की बात करना चाहता था, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। वहीं, ग्रामीणों ने इस दावे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल कोई विवाह स्थल नहीं है, जहां शिक्षक इस तरह की हरकत करें। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

छात्रा के बैग से मिला मोबाइल
इस मामले में छात्रा के बैग से शिक्षक द्वारा दिया गया एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिससे मामले को और गंभीर माना जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
अभी तक दर्ज नहीं हुई शिकायत
डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि बच्ची और उसके परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि परिजन आवेदन देते हैं तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

शिक्षा विभाग करेगा कार्रवाई
इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है। बीईओ ने वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की है।