


झंडापुर पुलिस एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की जांच की
पोस्टमार्टम के बाद शव परीजन को सौंपा
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर में शुक्रवार की संध्या 18 वर्षीय एक किशोरी ने अपने घर में फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका जमालपुर वार्ड संख्या 02 निवासी निरंजन साह की पुत्री श्रुति कुमारी 18 वर्ष बताई गई। सूचना पर झंडापुर पुलिस घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ पहुंची और जांच पड़ताल की। घटनास्थल से जरूरी सेंपल लिए। जानकारी के अनुसार मृतका श्रुति बीए की छात्रा थी। माता-पिता कटिहार में रहते हैं।

सुनते ही रोते बिलखते कटिहार से घर पहुंचे। पिता निरंजन साह कटिहार में सर्विस करते हैं। घर में पांच भाई-बहन साथ रहते थे। घटना के कारणों का पता नही चल सका है। झंडापुर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम के बाद शव परीजन को सौंप दिया। मृतका के पिता निरंजन साह ने झंडापुर थाना में आवेंदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।

