


नवगछिया : रविवार को बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा रामनगर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर आस-पास के इलाकों में आस्था का जनसैलाब उमड़ने लगा है। खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय सहित कई अन्य जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए पहुंच रहे हैं।

महायज्ञ के छठे दिन आयोजनकर्ता ने बताया कि मुख्य आचार्य डा. रतिशचंद्र झा की उपस्थिति में 21 विद्वान व प्रकांड पंडितों द्वारा महायज्ञ मंडप में हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा प्रखंड भक्तिमय हो गया है। रविवार को अयोध्या से पधारी कथावाचिका प्रेमासखी और प्रसिद्ध कथावाचक सतानंद महाराज ने अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को अमृतपान कराया।

संजय कुमार ने बताया कि रासलीला और कथावाचिका प्रेमासखी के प्रवचन के अलावा, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक सतानंद महाराज के प्रवचन 12 फरवरी तक अपराह्न चार बजे से शाम सात बजे तक होंगे। इसके साथ ही रोजाना भजन और रासलीला का आयोजन रात 9 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है।
यज्ञ मंडप और परिक्रमा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, और आयोजन की व्यवस्था में स्थानीय कमेटी और पुलिस प्रशासन के साथ पूरा सोनवर्षा गांव सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। महायज्ञ के दौरान सुरक्षा के लिए पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

