

भागलपुर: भागलपुर के समीक्षा भवन के सभागार में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर दवाई का सेवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। “फाइलेरिया मुक्त भागलपुर” की प्रतिबद्धता के तहत यह एमडीए महाअभियान 11 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान घर-घर जाकर बच्चों को अलमेंडाजॉल की खुराक दी जाएगी।

जिले के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस मौके पर कहा कि साल में केवल एक खुराक फाइलेरिया रोधी दवा न सिर्फ दिव्यांगता और कुरूपता से बचाव करती है, बल्कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से भी छुटकारा दिलाती है।
इस कार्यक्रम में भागलपुर के सिविल सर्जन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि 10 फरवरी से भागलपुर में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जो फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।