


नवगछिया: माघी पूर्णिमा के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, थानाध्यक्ष रंगरा, और गोपालपुर थाना के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उनका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था। इस दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता की भी जांच की गई।

