

एक ही समय मे दो वाहन की चपेट में आई महिला
पहले मोटरसाइकिल और फिर हाइवा ने मारा धक्का, बाल-बाल बचे पुत्र
बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार एनएच 31 पर हुआ हादसा
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार के समीप एनएच 31 पर मंगलवार की दोपहर करीब 01 बजे तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने पुत्र के साथ पैदल जलाभिषेक करने ब्रजलेश्वरनाथ मंदिर मरवा जा रही महिला को रौंद दिया।

हादसे में घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पुत्र वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। मृतक महिला साकिन-थाना झंडापुर वार्ड संख्या 13 चौधरी टोला निवासी लूसी देवी पति मृत्युंजय चौधरी उम्र 42 वर्ष बताई गई। मिली जानकारी के अनुसार एक ही समय मे पहले मोटरसाइकिल और फिर हाइवा ने महिला को चपेट में ले लिया। मृतका के पुत्र सत्यम कुमार ने बताया कि नन्हकार गंगा घाट पर जल भरकर एनएच 31 सड़क किनारे होकर दंडवत स्वरूप आराधना करते हुए जलाभिषेक करने बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मरवा मंदिर जा रहे थे।

मां लूसी देवी पुत्र के साथ गंगा जल एवं पूजा के सामान व कपड़े लेकर आगे आगे कुछ ही दूरी पर पैदल बढ़ रही थी। तभी नन्हकार पीपल पेड़ के समीप बिहपुर से नारायणपुर की ओर जा रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही लूसी देवी सड़क पर गिरकर जबतक संभलती तभी उसी दिशा से तेज रफ्तार हाइवा ने दोबारा महिला को चपेट में ले लिया। हादसे में महिला का सर बुरी तरह कुचल कर क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद उक्त मोटरसाइकिल और हाइवा नारायणपुर की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया

इधर घटना की जानकारी मृतक के घर मिलते ही कोहराम मच गया। भारी संख्या में लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे। वही घटना के बाद मृतका के पति मृत्युंजय चौधरी सुधबुध खो चुके हैं। पुत्र सूरज कुमार, सत्यम कुमार का रोरोकर बुरा हाल है। मृतका के दो पुत्र है। बड़ा पुत्र सूरज कुमार दिल्ली में रहकर एमसीए कर रहा है। सत्यम कुमार भोपाल में बी फार्मा की तैयारी कर रहा है। कुछ दिन पहले ही दोनो भाई घर आया है। बताया गया की भाई के लिए मन्नत मांगा था जिसे पूरी करने सत्यम मां के साथ दंडवत स्वरूप भोला मंदिर मरवा जा रहा था।

बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक महिला की सड़क हादसे में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परीजन को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। परीजन की ओर से आवेदन नही दिया ग़या है। आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मर चुकी थी संवेदना
किसी ने नही की मदद
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मां की मौत के बाद बेसुध पुत्र सत्यम सीना पीट-पीटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे।

इस दौरान सड़क के दोनो तरफ दर्जनों वाहन खड़ी थी। जाम जैसे हालात थे। यात्रियों व आसपास के रहने वाले लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकठ्ठी हो गई। खून से लथपथ मां के शव को पकड़ कर सत्यम चीत्कार मारकर रो रहा था। सत्यम ने मौजूद लोगों से घरवालों को फोन करने के लिए मोबाइल देने की गुहार लगाता रहा लेकिन मौजूद लोगों की संवेदना शायद मर चुकी थी किसी ने सत्यम को मोबाइल बात करने के लिए नही दिया। जिस कारण सत्यम के घर मे पुलिस के आने के बाद सूचना मिली।