

प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)। शहर के गांगुली पार्क विक्रशीला महाविहार के में सहकार भारती की कहलगांव इकाई की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती बिहार प्रांत के प्रदेश संगठन प्रमुख राजेश श्रीवास्तव ने की। श्रीवास्तव ने इकाई के विस्तार और सहकार भारती के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की एवं सहकारिता के माध्यम से सभी के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा की सहकार भारती विश्व का एक मात्र संगठन हैं जो व्यपारिक संस्कार की बात करता है।जिससे सामूहिक व्यापार को बल मिलता है ।

बैठक की शुरुआत संगठन गीत से हुई, जिसे रुपेश सिन्हा ने प्रस्तुत किया। उपस्थित आगंतुकों का परिचय राकेश कुमार सिंह ने कराया। इस अवसर पर सहकार भारती के एफपीओ प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख राकेश कुमार सिंह सहित मनोज चौधरी, राज कुमार सिंह, शत्रुघ्न कुमार सिंह, निशांत तिवारी, अमरेंद्र तिवारी, मिनसार, आलोक गुप्ता, प्रियांशु कुमार, और श्री रुपेश सिन्हा उपस्थित थे।
बैठक में सहकार भारती के उद्देश्यों और सहकारिता के माध्यम से सामूहिक विकास पर गहन चर्चा की गई।सभी सदस्यों ने संगठन के विस्तार और उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।