


नवगछिया। 11 फरवरी को वादिनी द्वारा गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि सरस्वती पूजा का मेला देखकर लौटने के क्रम में इनकी नाबालिक पुत्री के साथ तीन-चार लड़कों द्वारा जबरदस्ती दियारा क्षेत्र ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 45/25 धारा-70 (2) बीएनएस एवं 3/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 11 फरवरी को 01 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।

