


नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के बिहपुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 01 पर गुरुवार की दोपहर 63303 कटिहार-समस्तीपुर मेमो चलती ट्रेन से गिरकर एक किशोर जख्मी हो गया। गिरने के बाद किशोर बेहोश हो गया। उसके सिर में जोरदार चोट लगी थी। वही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने किशोर के ऊपर पानी डाला जिसके बाद वह होस में आया। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 02:45 बजे की है। कटिहार से समस्तीपुर जा रही 63303 कटिहार-समस्तीपुर मेमो ट्रेन जब बिहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले हल्की धीमी होते ही इस ट्रेन में यात्रा कर रहे झंडापुर निवासी हिमांशु कुमार पिता भरत सिंह उम्र 16 वर्ष ट्रेन से कूद गया और गिरकर जख्मी हो गया। घटना की जानकारी पाकर जबतक रेल पुलिस मौके पर पहुँची जख्मी किशोर को उसके गांव के लोग साथ मे घर लेकर चले गए। हिमांशु खतरे से बाहर है। हिमांशु के घरवालों ने बताया कि वह किसी कार्य से नवगछिया गया था। उसके सिर में अंदरूनी चोटें आई है।

