

भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने लालू यादव के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। लालू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके रहते बिहार में कभी भी भाजपा की सरकार नहीं बन सकेगी।
इस पर दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा, “लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं हैं जो जादू टोना कर देंगे। उनकी कहानी अब खत्म हो चुकी है। पूरे देश में अब भारतीय जनता पार्टी का डंका बज रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही हर जगह गूंज रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की पार्टी को भी करारा जवाब मिल चुका है। भाजपा की सरकार देश की संस्कृति, विरासत और विचारधारा को जीवित रखने का काम कर रही है, और इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज देश के सभी वर्गों के चहेते बन चुकी है।