

भागलपुर: माघी पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर के जगदीशपुर स्थित गोनू बाबा धाम में एक भव्य महा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी देव कुमार दुबे, मेला अध्यक्ष शालिग्राम यादव, और अखाड़े के संयोजक ललन यादव उर्फ लड्डू यादव ने किया।
इस दंगल में भारत के विभिन्न राज्यों के पुरुष और महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल के संयोजक ललन यादव ने कहा कि गोनू बाबा की कृपा से यह प्रतियोगिता पूर्वजों से होती आ रही है, और आज यह बड़े स्तर पर आयोजित की गई है।

प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले हुए। कोका कोला पहलवान और काशी बाबा अयोध्या के पहलवानों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला हुआ, जिसमें काशी बाबा ने कोका कोला को हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला पहलवानों के बीच बक्सर की रिया कुमारी और हरियाणा की दिया कुमारी के बीच कांटे की टक्कर रही, जिसमें रिया कुमारी ने जीत हासिल की।
अन्य मुकाबलों में वीरन कुमार ने कुंदन कुमार को हराकर जीत दर्ज की, शंकर पहलवान ने हीरा यादव को पछाड़ा, और कारेलाल यादव ने हीरा यादव को हराया।

गोड्डा के शिवम पहलवान को हराकर वीरू पहलवान ने जीत हासिल की। इस आयोजन में समाज के सम्मानित अतिथियों के साथ-साथ हजारों दर्शक भी मौजूद थे, जिन्होंने इस महा दंगल का जमकर आनंद लिया।