

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, और इसी के साथ शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि शहर साफ, सुथरा और स्वच्छ नजर आए, इस अभियान में विशेष योगदान वार्ड नंबर 40 में देखने को मिल रहा है।
वार्ड के पार्षद मोहम्मद बदरूद्दीन, उपनगर आयुक्त और निगम कर्मियों ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुटे हैं।

पार्षद ने कहा कि उनका सपना है कि भागलपुर एक ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बने। इसके लिए लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि सभी लोग अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।