

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर
भागलपुर। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों में से एक, कहलगांव अनुमंडल के मदारगंज पंचायत के निवासी शहीद रतन ठाकुर की छठी पुण्यतिथि नम आंखों से मनाई गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
समारोह में अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह, सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष रविकुमार, जदयू नेता शुभानंद मुकेश, पंचायत के मुखिया प्रभु दयाल साह, और मोकामा सीआरपीएफ से आए एसआई सीताराम मंडल ने शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि शुभानंद मुकेश ने शहीद रतन ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके शहीद होने के समय कहलगांव के विधायक स्व. सदानंद सिंह ने उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी, जो अब पूरी हो चुकी है। उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा कि ऐसे वीरों को याद करना हमारे लिए गर्व की बात है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे दी।
श्रद्धांजलि सभा में पंचायत के मुखिया प्रभु दयाल साह ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत किया।

विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडील जुलूस भी निकाला गया, जिसमें छात्र और नागरिक शहीद रतन ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद रतन अमर रहे’ जैसे नारे लगा रहे थे। कहलगांव में अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के छात्रों ने भी कैंडील जलाकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।