


नवगछिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर में 24 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के सभी मंडलों में शनिवार यानी आज से बैठक शुरू होगी। इस बैठक में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र समेत पार्टी के अन्य नेताओं व पदाधिकारियाें की विशेष उपस्थिति रहेगी। पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता प्रो गौतम व बिहपुर विस संयोजक दिनेश यादव ने बताया कि आज यानी शनिवार को नवगछिया दक्षिण, नवगछिया नगर व नारायणपुर दक्षिण मंडल में होगी। जिसके प्रभारी क्रमश: जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, रविरंजन व संजय शर्मा होगें।

वहीं 16 फरवरी को रंगरा पश्चिम, ईस्माईलपुर, नवगछिया उत्तर, बिहपुर दक्षिण व नाराणपुर उत्तर मंडल में बैठक होगी। जिसके प्रभारी आलोक सिंह, वशिष्ठ कुशवाहा, मुकेश राणा, अभय कुमार राय व प्रो गौतम कुमार होगें। वहीं 17 फरवरी को गोपालपुर पश्चिम, खरीक दक्षिण, खरीक उत्तर व बिहपुर उत्तर मंडल में होगी। जिसके प्रभारी मकेश राणा, विपीन मिश्रा, दिनेश यादव व चंद्रशेखर सिंह होगें। वहीं 18 फरवरी को रंगरा पूरब व गोपालपुर पूर्वी मंडल में बैठक होगी। जिसके प्रभारी अनिल यादव होगें।

