


नारायणपुर : जे.पी. कॉलेज नारायणपुर में 15 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन पुरुष/महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय की टीमें भाग ले रही हैं।

आयोजन सचिव डॉ. शैलेन्द्र ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ. विजेंद्र कुमार एवं क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. संजय जायसवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा। इस टूर्नामेंट में पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. दिव्य प्रियदर्शी तथा चयनकर्ताओं के रूप में डॉ. बिपिन, सुधांशु और संजय कार्य करेंगे।
आयोजन में राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार एवं अन्य अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

