


नवगछिया: 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति द्वारा सहोड़ा में शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने एकजुट होकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद स्थल पर कैंडल जलाकर उनके बलिदान को नमन किया।

इस मौके पर शहीद सुमन यादव और शहीद अखिलेश यादव के स्मारक स्थल पर संध्या बेला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के गगनभेदी नारों से माहौल को सराबोर किया। श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि, “14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 45 जवान शहीद हो गए थे। यह भारत के इतिहास का काला दिन था। हर साल इस दिन को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया जाता है और हम शहीदों के बलिदानों को कभी नहीं भूलेंगे।”

सचिव साजन साईं ने युवाओं से अपील की कि वे पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ते आकर्षण से दूर रहते हुए, अपनी मातृभूमि की सेवा करने वाले वीर सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करें। उन्होंने कहा, “आजकल वैलेंटाइन डे जैसे त्योहारों की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन हमें ऐसे अवसरों पर अपने देशभक्त जवानों के बलिदान को याद करना चाहिए, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। यह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।”
इस कार्यक्रम में श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, सचिव साजन साईं, आदर्श, श्रूति प्रिया, पूर्व उपमुखिया विकास यादव, साजन साईं, गौरव, पियूष और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
