

प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर): कहलगांव निवासी वीरेंद्र कुमार मंडल के सुपुत्र राकेश रंजन को अमेज़न कंपनी ने 2.50 करोड़ सालाना पैकेज पर साफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए चयन किया है। राकेश रंजन के पिता वीके मंडल रेलवे में कार्यरत हैं और वर्तमान में एकचारी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर हैं।
राकेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय दीप्ती नगर से प्राप्त की और 12वीं की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर, नाथनगर से की। इसके बाद उन्होंने बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री केआईआईटी, भुवनेश्वर से की।

राकेश के दोस्तों के अनुसार, वह हमेशा से एक बुद्धिमान और मेहनती छात्र रहा है। अमेज़न कंपनी में उसका चयन न केवल उसके परिवार बल्कि उसके मित्रों के लिए भी गर्व की बात है। राकेश के सफलता ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।