


नवगछिया। जेपी कॉलेज नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन (पुरूष-महिला) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो बिजेंद्र कुमार अध्यक्ष छात्र कल्याण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार जायसवाल सचिव विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद थे। प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया गया। पहला मैच पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज भागलपुर और जेपी कॉलेज नारायणपुर के बीच खेला गया, जिसमें जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ।

वही महिला वर्ग में जेपी कॉलेज और बीएन कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमे जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। जीबी कॉलेज नवगछिया और एसएम कॉलेज भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें जीबी 2-0 से विजयी हुआ। रविवार को फाइनल पुरूष वर्ग में जीबी कॉलेज नवगछिया और पीजी एथलेटिक्स यूनियन के विजेता से जेपी कॉलेज के बीच होगा। महिला वर्ग में फाइनल जीबी कॉलेज और जेपी कॉलेज के बीच होगा। कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ अक्षय अंजनी, आयोजन सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, बिपिन प्रसाद मंडल, सुबोध कुमार सुधांशु, राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार, विपिन मंडल, डॉ जलेश्वर सिंह, डॉ रितिका गौतम, अमित, अमोल एवं सैंकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका में राजीव कुमार, राजा, गुलशन, रवि राहुल, सोनाली, नंदनी, सपना, शबनम, अन्नू आदि थे।

