


नवगछिया। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने शनिवार को भागलपुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा दुमुंही चौक से नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना एनएच 31 तक आरईओ की सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की है। इस संबंध में विधायक श्री शैलेंद्र ने उपमुख्यमंत्री को मांगपत्र भी सौंपा।
विधायक ने कहा कि उक्त आरईओ की सड़क का एक छोर आरसीडी और दूसरा छोर एनएच 31 से जुड़ता है। यह सड़क तीन प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ती है, जिस कारण सड़क पर वाहनों का काफी दबाव बना रहता है। इसलिए इस सड़क का चौड़ीकरण जनहित में अति आवश्यक है।

विधायक ने बताया कि मरम्मत और तकनीकी कारणों से इस सड़क का नवंबर माह तक निर्माण नहीं हो सकता है, इसलिए उपमुख्यमंत्री से इस सड़क को विशेष प्राथमिकता के तहत चौड़ीकरण कराने का आग्रह किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने विधायक को इस पर सकारात्मक पहल करने और इसी वित्तीय वर्ष में उक्त कार्य को प्रस्ताव में लाने का भरोसा दिया। विधायक ने इस सड़क को क्षेत्र का लाइफ-लाइन बताते हुए इसे जल्द चौड़ा करने की आवश्यकता पर बल दिया।

