


नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की दोपहर रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर एक विक्षिप्त युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर नवगछिया रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। नवगछिया रेल थाना अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि अज्ञात ट्रेन से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई है। शव की शिनाख्त नही हुई है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ब्लू जिंस-शर्ट पहने, खाली पांव शव किसी विक्षिप्त भिखारी का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए निश्चित समय तक शव सुरक्षित रहेगा।

