


नवगछिया। कौमी एकता के प्रतीक बिहपुर प्रखंड के मिल्की स्थित हजरत सैयदना दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स ए पाक पर रविवार को बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया की ओर से दाता की चादरपोशी की गई। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी के आगुवाई में दाता मांगन शाह रह अलैहे की चादर पोशी की गई।

खानका की ओर से लगातार 150वें वर्ष दाता की चादर पोशी की गई है। सज्जादानशी ने कहा कि दाता के दरबार में जो भी लोग सच्चे मन से दुआ मांगते है, उनकी मुराद पुरी होती है। मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, कर्रार खॉ फरीदी, रहबर खॉ, पैकस अधीक्षक भानू झा, रहनुमा खॉ, बुशमस, हससान खॉ, शाहीद खॉ, फारूक आलम, नकशवंदी, गुलाम पंजतन, राजीव यादव, सद्दाम, खुरशीद आलम, सादाव, गुफरान आदि मुरीदीन जायरीन मौजूद थे।

