


नवगछिया। बिहपुर विधानसभा के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बलाहा पंचायत में रविवार को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ राजद के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार तिवारी द्वारा राजद का सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को राजद पार्टी का सदस्यता दिलाया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ राजद के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

मौके पर संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को जनता तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ सके। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि 28 फरवरी तक बिहपुर विधानसभा में कम से कम 10 हजार नए सदस्यों को राजद से जोड़कर आगामी विधासभा चुनाव में तेजस्वी सरकार की सरकार बनाने में सहयोगी बने।

नए कार्यकर्ता के रूप बलाहा निवासी मुकेश कुशवाहा, नीतीश कुमार, मनोज सिंह, देवराज यादव, सिंटू रजक आदि ने राजद का दामन थामा। मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ता के रूप में सौरभ कुमार चौधरी, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव कमल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुशवाहा, विभूति चौधरी, शिवम कुमार, संतोष चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

