


नवगछिया : हर साल की तरह इस साल भी रंगरा प्रीमियर लीग R.P.L-10 का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डॉक्टर पंकज ठाकुर, नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, जिला परिषद रंगरा शबाना आजमी और रंगरा के गणमान्य लोग मौजूद थे।

R.P.L-10 के पहले मैच में मिश्रा 11 और डेंजर 11 के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। डेंजर 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में डेंजर 11 ने 211 रन का लक्ष्य मिश्रा 11 को दिया। डेंजर 11 के बल्लेबाजों में अमित ने 41 गेंदों पर 64 रन, शिवम ने 9 गेंदों पर 15 रन, गौतम ने 10 गेंदों पर 28 रन, शक्तिमान ने 14 गेंदों पर 24 रन, और चंदन ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाए।
जवाब में मिश्रा 11 ने 18 ओवर 4 गेंदों में यह लक्ष्य 6 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया। मिश्रा 11 के बल्लेबाज बग्गा ने 48 गेंदों पर 56 रन, अंजनी ने 19 गेंदों पर 35 रन, अमित ने 14 गेंदों पर 34 रन और अमन ने 12 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया।

इस शानदार प्रदर्शन के लिए मिश्रा 11 के बग्गा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार ग्लोबल स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डॉक्टर पंकज ठाकुर ने प्रदान किया।
निर्णायक के रूप में पुनीत सिंह और अनिकेत सिंह रहे, जबकि कॉमेंटेटर के रूप में 56 सिंह, मोनू और इश्तियाक आलम तथा राकेश सिंह स्कोर की भूमिका में नजर आए।

