

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नगर निगम पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन किसानों को सम्मान निधि के तहत 19वीं किस्त जारी करने के लिए भागलपुर के हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी संभावित आगमन की संभावना है।
इस विशेष आयोजन को लेकर नगर निगम पिछले 10 दिनों से युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चला रहा है। ‘ग्रीन शहर, क्लीन शहर’ अभियान के तहत शहर के हर वार्ड में स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है और नागरिकों को भी अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इस संबंध में नगर निगम भागलपुर के सभागार में उप नगर आयुक्त, उपमेयर और सभी वार्ड के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। उप नगर आयुक्त ने इस अवसर पर बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन पर भागलपुर शहर एक आदर्श रूप में दिखे।